भारतीय फुटबॉल टीम कल रात मस्कट में सुलतान कबूस स्पोर्ट्स कॉम्लेक्स स्टेडियम में ओमान से एक गोल से हारने के साथ ही 2022 की विश्व कप प्रतियोगिता से बाहर हो गई है। इस अभियान के दौरान ओमान से भारत की यह दूसरी हार थी। ओमान के लिए एक मात्र गोल मोहसिन-अल-घस्सानी ने खेल के 33वें मिनट में किया। इससे पहले सितम्बर में गुवाहाटी में ओमान ने भारत को 2-1 से हराया था। ग्रुप-ई में पांच मैचो से मात्र तीन अंकों के साथ भारत अभी चौथे स्थान पर है। इस ग्रुप में एशियाई चैम्पियन कतर पांच मैंचो से तेरह अंकों के साथ पहले स्थान पर है, लेकिन भारत अभी तीसरे दौर में 2023 की एशियाई कप प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाइ करने की दौड़ में बना हुआ है।
