2019 कई मायनों में भारत के इतिहास में सदैव बेहद अहम फ़ैसलों की वजह से याद रखा जाएगा ।सर्वप्रथम देश ने एकजुटता दिखाकर आम चुनाव में मोदी जी के प्रति अपने विश्वास को बनाकर उन्हें प्रचंड बहुमत से विजयी बनाया।इस स्पष्ट जीत ने सरकार को एक नया हौसला दिया कि वो विगत पाँच सालों के दौरान बनाये सुशासन की मज़बूत नींव पर देशहित में कठोर फ़ैसले ले।
माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने देश के गृहमंत्री का कार्यभार श्री अमित शाह जी को देकर आगामी पाँच सालों का ट्रेलर दिखा दिया ।मोदी-शाह की जोड़ी ने बरसों से कैंसर की तरह पनप रहे कश्मीर की समस्या को जड़ से एक ही झटके में उखाड़ फेंका ।धारा 370 के निर्मूलन हेतु पेश बिल को संसद के दोनों सदनों से बहुमत से पास करवा कर विपक्ष को एक ही वार से नेस्तनाबूद कर दिया।जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को दो राज्य व एक केंद्र शासित प्रदेश में बाँटकर समस्या का समाधान सदैव के लिये कर दिया ।
राममंदिर पर हमेशा से मुखर रहनेवाली भाजपा सरकार न्यायपालिका पर विश्वास रखकर देश को हमेशा विजय के बाद भव्य राममंदिर बनाने का आश्वासन देती आई थी।जैसा संभावित था 5-0 से न्याय का फ़ैसला हिंदुओं के हक़ में हुआ और दशकों का इंतज़ार ख़त्म हुआ।देश का सौभाग्य कि केंद्र और उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकारें हैं और बिना किसी अड़चन के राम की पावन भूमि पर भव्य राममंदिर शीघ्रातिशीघ्र बनेगा।
फिर मोदी सरकार ने पाकिस्तान,बांग्लादेश और अफ़ग़ानिस्तान में हिंदू,सिक्ख,जैन,पारसी जैसी माइनॉरिटी जो वहाँ बेहद दयनीय स्थिति में धर्म के कारण प्रताड़ित हैं और भारत में शरण लेने 2014 से पहले आ चुके हैं,उन्हें नागरिकता प्रदान करने हेतु CAA संसद के दोनों सदनों से बहुमत से पास करवा कर नया क़ानून बनाया ।बस विपक्ष की बातों में आकर भारतीय मुसलमानों ने सरकार के ख़िलाफ़ हिंसात्मक प्रदर्शन आरंभ कर दिया ।जबकि इस क़ानून से भारतीय मुसलमानों तो क्या किसी भी भारतीय का कोई लेना देना ही नहीं है ।पर क्या है ना कि कान के कच्चे लोग लेफ़्ट व कांग्रेस की बातों में आकर देश को जलाने पर तुल गए । पर जब विरोध में तथ्य और सच्चाई का रत्ती भर भी सम्मिश्रण ना हो,तो आप देश के सामने अपनी मूर्खता ही जगज़ाहिर करते हैं ।इस हिंसात्मक प्रदर्शन और मूर्खतापूर्ण विरोध करते-करते ये भूल गए कि देश का पढ़ा-लिखा और शान्तिप्रिय तबका खामोशी से सब देख और सुन रहा है ।आप ख़ुद अपने चेहरों से नक़ाब उतार रहे हैं और देश उस पहचान को अपने ज़हन में नोट कर रहा है ।वो अपने वोट से आपको जवाब देगा और सही का साथ बख़ूबी देगा।
मोदी सरकार अडिग है और देश को तोड़ने वाली कोशिशों के ख़िलाफ़ सजगता और तत्परता से लगी हुई है।मोदी सरकार का हर फ़ैसला देशहित में है,सो उन्हें देश में व्यापक जन-समर्थन हासिल है ।विगत छह महीनों में हो रहे आपादमस्तक बदलाव सत्तर साल की ग़लतियों को एक-एक कर ठीक करने की दिशा में मज़बूती से बढ़ते कदम हैं।इब्तिदा-ए-इश्क़ है रोता है क्याआगे-आगे देखिये होता है क्या !!
