प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज बैंकॉक में 14वीं पूर्वी एशिया और क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक भागीदारी शिखर बैठक में हिस्सा लेंगे। पूर्वी एशिया शिखर बैठक एशिया प्रशांत क्षेत्र का एक व्यापक मंच है, जहां प्रमुख नेता इस क्षेत्र के विभिन्न विकास पहलुओं पर विचार करते हैं। यह मंच इस क्षेत्र में विश्वास निर्माण तंत्र के रूप में भी काम कर रहा है। बैठक में आर्थिक भागीदारी के भविष्य की दिशा की समीक्षा और क्षेत्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा।
दूसरी तरफ क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक भागीदारी एक मुक्त व्यापार समझौता है, जिसके बारे में आसियान देशों और साझीदार देशों के बीच बातचीत चल रही है। इसमें अन्य देशों के अलावा भारत और चीन भी हैं। यह भागीदारी भारत के लिए उसकी पूर्वी देशों को महत्व देने की नीति और क्षेत्रीय सहयोग की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। सदस्य देशों के नेता आज शिखर बैठक में इस बारे में बातचीत की स्थिति की समीक्षा करेंगे।
श्री मोदी इस अवसर पर विशेष भोज में हिस्सा लेंगे, जहां उनकी सरकार के कई कल्याणकारी कार्यक्रमों पर चर्चा की संभावना है। वे थाइलैंड की तीन दिन की यात्रा के अंतिम दिन आज जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे, वियतनाम के प्रधानमंत्री न्गुयेन जुऑन फुक और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे।
