महाराष्ट्र के पुणे में भारी बारिश के बाद हालात नियंत्रण में, बुधवार रात से अलग क्षेत्रों में बाढ़ आने और दीवार गिरने से 12 लोगों की मौत, एनडीआरफ तैनात, सीएम देवेंद्र फणनवीस ने हादसे पर जताया दुख.
महाराष्ट्र के पुणे में बुधवार से हो रही भारी बारिश के कारण अलग-अलग जगह हुई दुर्घटनाओं में 12 लोग मारे गए हैं। नौ साल के एक लड़के समेत पांच लोगों की बुधवार रात अर्नेश्वर क्षेत्र में दीवार गिरने से मौत हो गई, वहीं, लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण बुधवार देर रात कटराज कनाल की दीवार टूटने के कारण 5 लोग बह गए। एनडीआरएफ ने रात में ही पुणे में भारी बारिश के बाद करीब 10, 500 से ज्यादा लोगों को पानी भरी जगहों से बाहर निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। पुरंदर इलाके में दो लोगों के लापता होने की खबर है। भारी बारिश ने शहर और बारामती इलाके में जनजीवन पर व्यापक प्रभाव डाला है।
प्रभावित क्षेत्र में सभी जरूरी सहायता मुहैया कराई जा रही है।कई जगहों पर पेड़ और पोल गिरने से गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं, कई घरों में पानी भर गया। हालात को देखते हुए एनडीआरएफ की तीन टीमें राहत और बचाव कार्य में जुट हुई हैं। इसी बीच मुख्यमंत्री फडणवीस ने बाढ़ संबंधित घटनाओं में लोगों की मौत हो जाने पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ” मेरी गहरी संवेदनाएं परिवारों के प्रति है। हम जरूरी सभी संभव सुविधाएं लोगों को मुहैया करा रहे हैं।
राज्य आपद प्रबंधन के अधिकारी और नियंत्रण कक्ष सभी पुणे के कलेक्टर और पुणे नगर निगम के संपर्क में हैं। एनडीआरएफ की दो टीमों को पुणे और बारामती में तैनात किया गया है। एक एनडीआरएफ टीम बारामती पहुंच रही है। राज्य सरकार भी बांध से पानी छोड़े जाने पर करीबी नजर रखे हुए है.” अग्निशमन विभाग के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि बारिश बृहस्पतिवार को रूक गई लेकिन निचले इलाके के कई आवासीय सोसाइटी और घर पानी में डूबे हैं।
खड़गवासला बांध से सुबह और पानी छोड़े जाने का फैसला किया गया, कटराज टनल को लोगों के लिए खोल दिया गया है लेकिन उनसे सावधानी बरतने को कहा गया है। वहीं, शहर की कई तहसीलों में स्कूल-कॉलेजों में गुरुवार को छुट्टी रही।
