पिछले हफ्ते ही अपने पेशेवर मुक्केबाजी में 11-0 का रिकॉर्ड बनाने के बाद भारत के स्टार मुक्केबाज़ विजेंदर सिंह ने “डीडी न्यूज” से कहा कि मैं पाकिस्तान मूल के ब्रिटिश मुक्केबाज़ आमिर खान से भिड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हूं उन्होने कहा कि आमिर ‘बच्चों के साथ खेलना बंद करो’।
पाकिस्तान मूल के ब्रिटिश मुक्केबाज़ आमिर खान ट्विटर पर उन्हें चुनौती दे चुके हैं हालांकि दोनों का वजन वर्ग अलग अलग है विजेंदर उनसे भारी है ऐसे में विजेंदर को अपना वजन कम करना होगा और आमिर खान को अपना वजन बढ़ाना होगा। आमिर खान, विजेंदर के मुकाबले काफी अनुभवी है वे अब तक अपने पेशेवर मुक्केबाज़ी में कुल 39 बाउट खेल चुके है जिसमें 34 मुकाबले वे जीते है जबकि 5 बाउट में उन्हे शिकस्त खानी पड़ी।
वे लगातार 18 बाउट तक अजेय रहे लेकिन 19वें बाउट में वे रिंग पर अपना कमाल नही दोहरा सके। पेशेवर और एमेच्योर मुक्केबाजी में फर्क पूछने पर विजेंदर ने कहा,” दबाव दोनों में होता है। विजेंदर 29 जून 2015 को पेशेवर मुक्केबाजी में उतरे थे और महज चार महीने बाद ही पेशेवर मुक्केबाजी के अपने पहले फाइट में उन्होने सोनी व्हाइटनिंग को टेक्निकल नॉकआउट में हराया था।
2015 से ही ब्रिटेन के ली-बियर्ड विजेंदर के ट्रेनर है “डीडी न्यूज” से खास बात करते हुए विजेंदर ने कहा, ” ली में कई खामियां भी है और खूबियां भी, पर वे हमेशा उनकी खूबियों को अपनाते है। 2008 बीजिंग ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने के बाद विजेंदर रातों रात मुक्केबाज़ी के पोस्टर बॉय बन गये थे। विजेंदर टेलीविजन, बॉलीवुड और राजनीति में भी हाथ आजमा चुके है।
