संसद परिसर में आज हुई नई लोकसभा में भाजपा संसदीय दल की पहली बैठक। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता हुए बैठक में शामिल। बैठक में पीएम का किया गया स्वागत।
संसद परिसर में आज भाजपा संसदीय दल की बैठक हुई। यह नई लोकसभा में भाजपा की पहली संसदीय दल की बैठक थी। प्रधानमंत्री का बैठक में स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री मोदी ने पंचवटी का फार्मूला दिया है। उन्होने हर बूथ पर 5 पेड़ लगाने का आह्वान किया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि पर्यावरण हरा भरा होगा उन्होने इसे पौराणिक वृतांत पंचवटी से जोड़ा। उन्होने कहा कि पंचवटी में भगवान राम का बास रहा था ऐसे में पर्यायवरण के लिए पेड़ लगाना ज़रूरी है।
इसके अलावा प्रधानमंत्री ने जनप्रतिनिधियों को जनसेवा करने के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही कड़ा रूख अपनाते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी की छवि ख़राब करता है तो ये अस्वीकार्य है।
5 जुलाई को पेश होने वाले केंद्रीय बजट से पहले इस बैठक को अहम माना जा रहा है।
