भारतीय वायु सेना ने 15 चिनुक हेलीकॉप्टरों का ऑर्डर दिया था, इनमें से चार हेलीकॉप्टर फरवरी में मिल गये थे
अमरीकी विमान कंपनी बोइंग ने भारतीय वायु सेना के लिए दो नये चिनुक हेलीकॉप्टर आज गुजरात के मुंदरा बन्दरगाह पहुंचने की घोषणा की है। भारतीय वायु सेना ने 15 चिनुक हेलीकॉप्टरों का ऑर्डर दिया था, इनमें से चार हेलीकॉप्टर फरवरी में मिल गये थे। 2015 में 22 अपाचे हेलीकॉप्टरों के साथ यह ऑर्डर दिया गया था। बोइंग इंडिया ने बताया कि काफी ऊंचाई तक भारी सामान ले जाने की क्षमता वाले ये उन्नत हेलीकॉप्टर सशस्त्र सेनाओं के लिए काफी उपयोगी साबित होंगे।
