संसद के दोनों सदनों में आज राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होगी, वहीं लोकसभा में आज तीन अहम बिल पेश होंगे।
लोकसभा में आज जम्मू-कश्मीर आरक्षण (संशोधन) विधेयक, 2019 पेश किया जाएगा। आधार और अन्य कानून (संशोधन) विधेयक, 2019 औऱ विशेष आर्थिक ज़ोन (संशोधन विधेयक) 2019 भी आज पेश किए जाने की संभावना है। लोक सभा में तीनों बिल पेश होने के बाद धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा की शुरुआत होगी। राज्यसभा में भी आज धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होगी, जिसकी शुरूआत जे पी नड्डा करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चर्चा पूरी होने के बाद इस पर जवाब देंगे। संसद का सत्र 26 जुलाई तक जारी रहेगा।
