नए साल 2020 का आगाज हो चुका है. देश-दुनिया के हर कोने में इसका जश्न मनाया जा रहा है. कहीं आतिशबाजी तो कहीं लोगों ने नाच-गाकर नए साल का स्वागत किया. देश के अलग-अलग हिस्सों में कैसे मना नया साल यहां देंखें.
1-पेरिस: आर्क डि ट्रायम्फ में आतिशबाजी
पेरिस के आर्क डि ट्रायम्फ में जमकर आतिशबाजी हुई. बड़ी संख्या में लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए और नए साल की खुशी मनाई. कड़ाके ठंड के बावजूद लोग खुले आसमान के नीचे आतिशबाजी का नजारा देखते मिले.
