दक्षिणी कैलिफोर्निया में कल रात आठ बजकर 19 मिनट पर 7.1 की तीव्रता का भूकम्प आया। ‘अमेरिका जियोलॉजिकल सर्वे’ ने यह जानकारी दी। एक दिन पहले भी इसी क्षेत्र में 6.4 तीव्रता का भूकम्प आया था। ‘अमेरिका जियोलॉजिकल सर्वे’ ने कहा कि इससे एक दिन पहले आया भूकम्प शुक्रवार को आए भूकम्प से ‘‘पहले का झटका’’ था। खबरों के अनुसार ताजा भूकम्प 11 गुणा अधिक शक्तिशाली था। स्थानीय निवासियों ने बताया कि वे भूकंप बाद के झटके महसूस कर रहे हैं।
