दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने सोमवार को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। लंबे समय से चोटिल चल रहे डेल स्टेन ने क्रिकेट के सबसे बड़े प्रारूप से संन्यास की जानकारी दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट एसोसिएशन को दी।
डेल स्टेन का 2019-20 के सीजन के लिए टेस्ट क्रिकेट को लेकर कॉन्ट्रैक्ट था, लेकिन अब उन्होंने इस खेल को अलविदा कह दिया है। डेल स्टेन ने 93 टेस्ट मैच खेले हैं। 93 टेस्ट मैच के दौरान डेल स्टेन ने 22.95 के औसत से 439 विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान उनकी इकॉनमी 3.24 रही। हालांकि स्टेन वन-डे और टी-20 क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे।
