जैसा कि प्रशासन और सरकार लगातार भरोसा दिला रही थी कि जम्मू-कश्मीर में पाबंदियों में चरणबद्ध तरीके से ढील दी जाएगी और वैसा ही हुआ. प्राथमिक स्कूल अब घाटी में भी खुल रहे हैं, लैडलाइन फोन काम करने लग गए हैं, बाज़ारों में रौनक देखी जा सकती है. लेकिन ऐसे में भी सुरक्षा से कोई समझौता नहीं होगा, इसे लेकर भी संदेश साफ है, ऐसे में बड़ी बात है आम लोगों का शांति व्यवस्था को लेकर जारी सहयोग.
जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद-370 हटाने के बाद राज्य में लगी पाबंदियां धीरे-धीरे समाप्त हो रही हैं और हालात सामान्य हो गए हैं. एक ओर जहां स्कूल खुल गए हैं और बच्चे काफी खुश हैं, वहीं फोनलाइन खुलने से लोगों को बड़ी राहत मिली है. इन सबके बीच तमाम पाबंदियां हटने से माहौल सामान्य है.
जम्मू-कश्मीर के स्कूलों में भी रौनक लौट चुकी है. कश्मीर के तमाम हिस्सों में सोमवार से स्कूल खुल गए हैं. स्कूल जाने वाले बच्चों को किसी तरह की परेशानी ना हो और किसी भी अप्रिय घटना से निपटा जा सके, इसके लिए सुरक्षाबल चप्पे-चप्पे पर तैनात हैं. स्कूल आने से छात्र काफी खुश हैं.
जम्मू-कश्मीर प्रशासन की ओर से घाटी में टेलीफोन सुविधाएं बहाल की गई हैं. रविवार को 10 और टेलीफोन एक्सचेंजों का परिचालन शुरू कर दिया गया. घाटी में मौजूद 50,000 टेलीफोन फिक्स्ड लाइन में 28,000 से ज्यादा को चालू कर दिया गया है. श्रीनगर के जिन इलाकों में शांति कायम रही वहां से पुलिस ने अवरोधक हटा दिए हैं. घाटी में बाजार खुले और सड़कों पर गाडियों की रौनक रही. प्रशासन की तरफ से जरूरी सामनों को सभी को ग्राहकों तक पहुंचाने का इंतजाम किया जा रहा है. सरकारी कार्यालयों में भी कामकाज पूर्ण रूप से बहाल हो गया है.
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा है कि अफवाह फैलाने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा. प्रशासन ने कहा है कि समाज के सभी वर्ग सहयोग कर रहे हैं और जनजीवन पूरी तरह सामान्य है.
राज्य के बाकी हिस्सों में भी स्कूल खुले और बच्चे स्कूलों में पहुंचे. स्कूल खुलने से बच्चे और अभिभावक दोनों खुश हैं. राज्य के बाकी हिस्सों में हालात सामान्य हैं.
राज्य के अवंतीपुरा में टेलीफोन फोन सेवाएं बहाल हो गई हैं. अपनों से बात करने के लिए बड़ी संख्या में स्थानीय लोग जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे टेलीफोन सेवा केंद्रों पर पहुंच रहे हैं. हर दिन लगभग एक हजार लोग बूथ पर पहुंच रहे हैं.
फिलहाल राज्य में हालात सामान्य हैं और आने वाले दिनों में स्थितियां पूरी तरह सामान्य होने की उम्मीद है.
