जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों को मिली बड़ी कामयाबी. शोपियां में मुठभेड़ में चार आतंकी ढ़ेर. आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद.
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। शोपियां जिले में सुरक्षा बलों ने आज सुबह हुई मुठभेड़ में चार आतंकवादियों को मार गिराया। आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए है। दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के कीगम में दार-मदोरा इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया। इसी दौरान आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर ओपन फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में चार आतंकी मारे गए।
