जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कल शाम श्रीनगर में राजभवन में उच्चस्तरीय बैठक में जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की सुरक्षा और कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की। बैठक में राज्यपाल के सलाहकार और मुख्य सचिव भी मौजूद थे। राज्यपाल को सूचित किया गया कि राज्य में आवश्यक वस्तुओं की कोई कमी नहीं है और उनकी आपूर्ति की पक्की व्यवस्था की जा रही है।
राज्यपाल ने लगातार सतर्कता बरतने और विभिन्न विभागों तथा एजेंसियों के बीच तालमेल रखने पर जोर दिया ताकि स्थिति से कारगर तरीके से निपटा जा सके। बैठक में ‘गांव वापसी’ कार्यक्रम की प्रगति की भी समीक्षा की गई। राज्यपाल ने वित्त विभाग को निर्देश दिया कि इस कार्यक्रम के तहत हर पंचायत की कम से कम एक योजना के लिए प्रत्येक जिले और डिविजन को पांच-पांच करोड़ रुपये मुहैया कराये जायें।
