जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों से मुठभेड़ में एक मेजर शहीद हो गए, वहीं एक अधिकारी समेत 2 जवान घायल हुए हैं। पुलवामा में भी आतंकियों ने सेना के एक दल को बनाया निशाना।
दक्षिण कश्मीर में आतंकवादियों से मुठभेड़ में सेना के मेजर शहीद हो गए। इसके अलावा तीन जवान भी घायल हुए हैं। आतंकियों के साथ यह इनकाउंटर दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग जिले में हुआ। अधिकारियों से बताया कि घायलों में सेना का एक अधिकारी भी शामिल है, जिसे श्रीनगर के आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारी ने बताया कि सुबह सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर सर्च अभियान शुरू किया, जिसके बाद गोलीबारी शुरू हो गई। आतंकियों ने सुरक्षबलों पर गोलीबारी की। जिसके बाद उन्होंने जवाबी कार्रवाई की।
