भारत के चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी फ्रेंच ओपन टूर्नामेंट के पुरुष डबल्स सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। पेरिस में कल भारतीय जोड़ी ने डेनमार्क के किम एस्ट्रप (Kim Astrup) और एंडर्स स्काअर्प रास्मु सेन को क्वार्टरफाइनल में हराया। चीन के ली जुन हुई और ल्यू यू चेन तथा जापान के हिरोयोकी एण्डो और यूतावातनाबे के बीच मुकाबले के विजेता के साथ आज सेमीफाइनल में सात्विक और चिराग का मुकाबला होगा।
इससे पहले, साइना नेहवाल और पी वी सिंधु क्वार्टरफाइनल मुकाबलों में हार के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गईं।
