गोवा राज्य मंत्रिमंडल में हुआ फेरबदल, प्रमोद सावंत मंत्रिमंडल में पूर्व नेता प्रतिपक्ष रहे चंद्रकांत कावलेकर और पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष माइकल लोबो समेत चार मंत्री हुए शामिल, ली पद और गोपनीयता की शपथ.
गोवा में आज मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया। राज्यपाल मृदुला सिन्हा ने नए मंत्रियों को पद एवं गोपनियता की शपथ दिलाई। नए शामिल किए गए मंत्रियों में माइकल लोबो, चंद्रकांत कावलेकर, फिलिप रोड्रिग्ज और जेनिफर मोन्सेराते शामिल हैं। कांग्रेस के दस विधायकों के बुधवार को भाजपा में शामिल होने से पार्टी विधायकों की संख्या बढ़कर 27 हो गई है। तीन महीने पहले मुख्यमंत्री पद संभालने के बाद प्रमोद सावंत दूसरी बार मंत्रिमंडल में फेरबदल कर रहे हैं।
