भारत और बंगलादेश के बीच दो मैचों की श्रंखला का दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच आज कोलकाता के इडेन गार्डन में शुरू होगा। दोनों देशों के बीच यह पिंक बॉल से दिन-रात का पहला ऐतिहासिक टेस्ट मैच होगा। कृत्रिम रोशनी के बीच बेहतर दृश्यता के लिए मैच में लाल की जगह गुलाबी गेंद का इस्तेमाल किया जाएगा।
भारत और बंगलादेश की टीमों ने इंदौर में पिंक बॉल से खेलने का अभ्यास किया। तीन दिन में ही पहला टेस्ट मैच जीतने के बाद भारत को पिंक बॉल से अभ्यास का अतिरिक्त समय मिला।
बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और खेल जगत से जुड़े विशेष लोग मैच के दौरान उपस्थित रहेंगे।
टेस्ट मैच खेलने वाले 12 देशों में से आठ देश पिंक बॉल से मैच खेल चुके हैं। भारत और बंगलादेश के लिए यह पिंक बॉल से दिन-रात का पहला टेस्ट मैच होगा। अब तक दिन-रात के 11 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया ने सबसे अधिक जीत हासिल की है। उसने पांच मैच खेले हैं और पांचों में विजयी रहा है।
