केरल में देर से ही सही मॉनसून ने दस्तक दे दी है. आठ दिन की देरी के बाद शनिवार को मॉनसून केरल पहुंचा. राज्य में अगले 2-3 दिनों तक औसत से लेकर भारी बारिश होने की संभावना है.
भीषण गर्मी से परेशान हर कोई मॉनसून का इंतजार कर रहा था, लेकिन ख़ासकर किसानों के लिए यह सबसे बड़ी ख़बर है. मॉनसून के केरल पहुंचने से किसानों के चेहरे पर खुशी आ गई है. भारत की लगभग 90 फीसदी खेती मॉनूसन पर ही निर्भर है.
