देश में वनरोपण बढ़ाने की दिशा में एक बड़े प्रयास के तहत कल केन्द्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने क्षतिपूर्ति वनरोपण कोष से विभिन्न राज्यों को 47 हजार करोड़ रुपए हस्तांतरित किए। पत्रकारों से बातचीत में श्री जावड़ेकर ने राज्यों से अपील की कि वे वनरोपण के लिए बजट में हर वर्ष बढ़ोत्तरी करें। उन्होंने कहा कि वनों पर खर्च की जाने वाली राशि भविष्य के लिए निवेश है। इस धन का इस्तेमाल क्षतिपूर्ति वनरोपण कोष (सीएएफ) अधिनियम और नियमों के अनुसार किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि वनरोपण कार्यक्रमों को लागू करने के प्रयासों की निगरानी जियो टैगिंग और वीडियो शूटिंग जैसी तकनीकों की सहायता से की जाएगी।
