केंद्रीय मंत्री के साथ बैठक में ऑटो उद्योग को दोबारा खड़ा करने पर चर्चा, जीएसची, नए वाहनों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, बीएस-4 के रजिस्ट्रेशन के लिए कुछ टाइम बढ़ाने सहित कई अहम विषयों पर चर्चा।
केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने देश की बड़ी ऑटो स्पेयर पार्ट्स कंपनियों के साथ उद्योग भवन में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये बैठक की। बैठक में ऑटो उद्योग को दोबारा खड़ा करने पर चर्चा हुई। बैठक में ऑटो स्पेयर पार्ट्स कंपनियों की ओर से सुझाव भी मिले। साथ ही जीएसटी कटौती , नए वाहनों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन , ग्राहकों को दिक्कत ना हो, बीएस-4 के रजिस्ट्रेशन के लिए कुछ टाइम बढ़ाने सहित मांगे भी रखी गई। बैठक के बाद केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बैठक को सफल बताते हुए कहा कि मांगों पर सभी मंत्रालयों से चर्चा करेंगे।
