कनाडा चुनाव में जस्टिन ट्रूडो की लिबरल पार्टी सबसे बड़े दल के रूप में उभरी, बहुमत से दूर होने पर गठबंधन की बनानी होगी सरकार।
कनाडा में प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की लिबरल पार्टी ने चुनाव में जीत हासिल की है। कल हुए आम चुनाव में नजदीकी मुकाबले में ट्रूडो ने सत्ता पर वापसी करने में कामियाबी हासिल की। हालांकि उनकी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिल पाया है। खबरों के मुताबिक 338 सीटों वाली कनाडा की संसद के चुनाव में लिबरल पार्टी को 157 सीटों पर बढत बताई जा रही है, जबकि कंजरवेटिव पार्टी को 121 सीटों पर बढ़त दिखाई जा रही है।
हालांकि अब ट्रूडो को छोटे दलों के साथ मिलकर गठबंधन सरकार चलानी होगी। आने वाले कुछ समय में उन्हें संसद में बहुमत साबित करने की चुनौती का सामना करना पड़ सकता है। 47 वर्षीय ट्रूडो ने पिछली बार साल 2015 में चुनाव जीता था।
