भारतीय सिने जगत के कलाकार अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी अपनी पहचान बना रहे हैं. एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने अपने आप को और अधिक समावेशी बनाने के लिए 842 नए सदस्यों को आमंत्रित किया है, जिनमें भारतीय सिने जगत के निर्देशक अनुराग कश्यप, जोया अख्तर और मशहूर अभिनेता अनुपम खेर भी शामिल हैं.
अनुपम खेर का बॉलीवुड और हॉलीवुड जगत में शानदार करियर रहा है. उन्होंने हाल ही में ‘होटल मुंबई’ और ‘द बिग सिक’ फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाया है. वहीं निर्देशकों की श्रेणी में जोया अख्तर अपनी हालिया फिल्म ‘गली बॉय’ को लेकर चर्चा में रहीं. निर्देशक अनुराग कश्यप को लघु फिल्म और फीचर एनीमेशन श्रेणी में आमंत्रित किया गया है. फिल्म ‘लंचबॉक्स’ के लेखक-निर्देशक रितेश बत्रा, भारतीय मूल के अभिनेता आर्ची पंजाबी और ‘लेट नाइट’ की निर्देशिका निशा गणात्रा भी आमंत्रित सदस्यों की सूची में शामिल हैं.
विजुअल इफेक्ट्स श्रेणी में ‘बाहुबली’ और रोबोट ‘2.0’ से ख्याति प्राप्त कर चुके श्रीनिवास मोहन और ‘हिचकी’ और ‘ उरी- द सर्जिकल सट्राइक’ फिल्म में काम कर चुकी शैरी भद्रा को भी आमंत्रित किया गया है.
