उत्तर प्रदेश में पिछले चौबीस घंटों के दौरान कुछ स्थानों में सामान्य से तेज वर्षा होने से लोगों को तेज गर्मी से राहत मिली है। राजधानी लखनऊ सहित झांसी, बरेली, हमीरपुर, औरई, इटावा, कानपुर, आगरा, बांदा, और लखीमपुर खीरी में आंधी के साथ बारिश हुई।
कई स्थानों पर तेजहवाओं के साथ हुई वर्षा सेतापमान सामान्यसे कई डिग्री नीचे आगया जिसने लोगोंको गर्मी की तपिश से राहत दिलाई है ।झांसी में सबसेज्यादा पर 68.8 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई।मौसम विभागने प्रदेशके काफीस्थानों पर गरज चमक के साथवर्षा की संभावना जताई है।साथ ही प्रदेश के पश्चिमीभाग में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है ।
