उज्बेकिस्तान की गलियों के साथ ही वहां की सांस्कृतिक धरोहर को दिल्ली के लोगों तक पहुंचाने के लिए नई दिल्ली स्थित उज्बेकिस्तान दूतावास में एक वर्चुअल टूर की शुरुआत की है। इसमें आप समरकंद और बुखारा की गलियों के साथ ही यहां के एतिहासिक स्थलों को करीब से देख सकते हैं।
अगर आप उज्बेकिस्तान की गलियों के साथ ही वहां की सांस्कृतिक धरोहर को उज्बेकिस्तान की यात्रा के बिना ही करीब से देखना चाहते है तो इसके लिए आपको दिल्ली में उज्बेकिस्तान दूतावास तक ही आना होगा। दरअसल उज्बेकिस्तान ने अपने देश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हाल ही में दिल्ली स्थित अपने दूतावास में एक वर्चुअल टूर की शुरुआत की है। इसमें आप समरकंद और बुखारा की गलियों के साथ ही यहां के एतिहासिक स्थलों को करीब से देख सकते है. इस वर्चुअल टूर को एक भारतीय कंपनी ऱाउटर्न डॉट कॉम ने तैयार किया है। पहल का मकसद भारत के लोगों को उज्बेकिस्तान की कला और संस्कृति से रूबरू कराना है साथ ही उज्बेकिस्तान के पर्यटन क्षेत्र को भी बढ़ाना है।
