ईरान राष्ट्रपति रुहानी के क़रीबी माने जाने वाले अली अकबर ने यह चेतावनी दी है कि ईरान 2015 में हुए समझौते में तय संवर्धित यूरेनियम की मात्रा से ज्यादा यूरेनियम एकत्र कर लेगा.
2015 के समझौते का लक्ष्य ईरान को परमाणु हथियार बनाने की क्षमता हासिल करने से रोकना था. इस समझौते की मियाद रविवार को ख़त्म हो रही है. ईरान ने अमेरिका और यूरोपियन देशों पर समझौते के उल्लंघन का आरोप लगाया है.
