आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में बारिश ने भारत की उम्मीदों को बड़ा झटका दिया है। बारिश के चलते न्यूजीलैंड के साथ होने वाला मुकाबला रद्द हो गया, जिसके बाद दोनों टीमों को एक- एक अंक मिला।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच नॉटिंघम में खेले जाने वाला मैच भी बारिश की वजह से रद्द हो गया है। हालांकि पूरी कोशिस की गई कि मैच में ओवर कम कर, मुकाबला कराया जाए, इसके लिए तीन बार अंपायरों ने पिच का निरीक्षण किया लेकिन लगातार बारिश के चलते मैच को रद्द करना पड़ा इसके साथ ही दोनों टीमों को एक-एक अंक मिल गये है।
