भारत-इंग्लैंड के बीच रविवार खेले जाने वाले मैच में विराट सेना नारंगी जर्सी में उतरेगी। विश्व कप में इंग्लैंड के अबतक के प्रदर्शन कोहली ने हैरानी जताते हुए कहा कि अपनी ही सरज़मीं पर इंगलिश टीम को सेमीफाइनल तक पहुंचने में करनी पड़ रही है मशक्कत।
आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में भारत इंग्लैंड के खिलाफ मैच में अलग जर्सी में नज़र आएगा। मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने नई जर्सी को दिखाते हुए कहा कि उन्हें ये काफी पसंद है और इसे पहन कर खेलना उनके लिए काफी गर्व की बात होगी।
