एएन-32 विमान का मलबा अरुणाचल प्रदेश के लीपो में मिल गया है. वायुसेना की ओर से इसकी पुष्टि की गई है.
3 जून को असम से अरुणाचल जाते हुए विमान हादसे का शिकार हुआ था. जोरहाट एयरबेस से उड़ान भरने के बाद करीब 1 घंटे बाद विमान का संपर्क एटीसी से टूट गया था. इस एयरक्राफ्ट में 13 लोग सवार थे.
वायु सेना ने ट्वीट के जरिए ये जानकारी दी. वायु सेना के मुताबिक लापता एएन-32 के मलबे को 16 किलोमीटर उत्तर में लिपो और उत्तर पूर्व के टेटो में देखा गया है. करीब 12 हजार फीट की ऊंचाई पर इसे IAF MI-17 हेलीकॉप्टर ने खोजा.
