अमेरिका में ब्रिटिश राजदूत सर किम डैरेक ने लीक हुए उन ई-मेल को लेकर चल रहे कूटनीतिक विवाद के बीच इस्तीफा दे दिया
अमेरिका में ब्रिटिश राजदूत सर किम डैरेक ने लीक हुए उन ई-मेल को लेकर चल रहे कूटनीतिक विवाद के बीच इस्तीफा दे दिया जिनमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के प्रशासन को ‘‘अकुशल और अनाड़ी’’ बताया गया था। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा था कि व्हाइट हाउस डैरेक के साथ कोई सरोकार नहीं रखेगा। इसके बाद ब्रिटिश विदेश कार्यालय ने उनके इस्तीफे की घोषणा की। प्रधानमंत्री टेरेसा मे ने कहा कि यह ‘‘बड़े खेद का विषय’’ है कि डैरेक को इस्तीफा देने की आवश्यकता महसूस हुई।
