अमेरिका के दौरे पर गए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान को विरोध का सामना करना पड़ा। प्रवासी पाकिस्तानियों के सामने संबोधन के दौरान बलूच युवकों का जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी।
अमेरिका के दौरे पर गए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान को विरोध का सामना करना पडा है। प्रवासी पाकिस्तानियों के सामने संबोधन के दौरान बलूच युवकों ने जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी किया।
तीन दिन के दौरे पर अमेरिका पहुंचे इमरान ख़ान के लिए सब कुछ अच्छा नहीं रहा। पहले तो उनके हवाई अड्डे पहुंचने पर कोई नेता तो दूर, किसी शीर्ष अमेरिकी अधिकारी तक ने उनका स्वागत करने की जहमत नहीं उठाई। और फिर जब वो अमेरिका में रह रहे प्रवासी पाकिस्तानियों को सम्बोधित करने पंहुंचे तो आज़ाद बलूचिस्तान की मांग करने वाले प्रदर्शनकारियों ने उनके भाषण के दौरान जमकर नारेबाज़ी की।
पाकिस्तानी सुरक्षा बलों द्वारा बलोचों पर किए जा रहे अत्याचार, उनकी अकारण गुमशुदगी और मानवाधिकार उल्लंघनों के खिलाफ अमेरिका में रह रहे बलोच लगातार आवाज उठाते रहे हैं। इस बीच मुताहिदा कौमी आंदोलन (एमक्यूएम) के सदस्यों एवं समर्थकों ने अमेरिकी राजधानी के सामने इमरान खान के खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया। एमक्यूएम समर्थकों के समूह ने इमरान और पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाए और आरोप लगाया कि कराची एवं देश के अन्य हिस्सों में मोहाजिरों के मानवाधिकारों का गंभीर उल्लंघन किया जाता है।
इमरान खान की यात्रा से पहले अमरीकी राष्ट्रपति ने पाकिस्तान की सार्वजनिक तौर पर आलोचना करते हुए सैन्य सहायता रद्द कर दी थी और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई के लिए और कदम उठाने को कहा था।
