अब बांग्लादेश और दक्षिण कोरिया में भी डीडी इंडिया दिखेगा। भारत ने बांग्लादेश और दक्षिण कोरिया से समझौता किया है जिसके बदले में इन दोनो देशों के आधिकारिक चैनलों का भी भारत में प्रसारण होगा। सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा- समझौते से इन देशों के साथ आपसी सहयोग को भी बढ़ावा मिलेगा।
भारत, बाग्लादेश और कोरिया के बीच एक समझौता हुआ है जिससे के तहत तीनों आपस में एक दूसरे देशों के आधिकारिक टीवी चैनलों का प्रसारण करेंगे। इस समझौते के तहत डीडी इंडिया को बंग्लादेश और दक्षिण केरिया में दिखाया जाएगा वहीं इन दोनों देशों के आधिकारिक चैनलों को भरत में दिखाया जाएगा। केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा कि समझौते से इन देशों के साथ आपसी सहयोग को बढ़ावा मिलेगा।
