हेटमायर और शाय होप के शानदार शतकों की बदौलत वेस्टइंडीज़ ने 8 विकेट से जीता चेन्नई में खेला गया पहला एकदिवसीय मैच, पहले खेलते हुए भारत ने बनाए थे 287 रन.
भारत और वेस्टइंडीज के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम पर खेले गये पहले वनडे मैच में वेस्टइंडीज ने भारत को 8 विकेट से हरा दिया है। भारत द्वारा जीत के लिए रखे गये 288 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सुनिल एंब्रिस को दीपक चाहर ने 9 रन पर आउट किया। लेकिन इसके बाद होप के साथ हिटमेयर मोर्चा संभालने आये और मैदान के चारों तरफ बेहतरीन शॉट्स लगाकर वेस्टइंडीज को वापस मुकाबले में लौटा दिया। उन्होने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 106 गेंदों का सामना कर 139 रन बनाए। वे मोहम्मद शमी की गेंद पर श्रेयर अय्यर के हाथों कैच आउट हुए। इसके बाद शाई होप ने भी शतक लगाकर वेस्टइंडीज को जीत के दरवाजे पर पहुंचा दिया। वे 102 रन बनाकर नाबाद रहे।
इससे पहले वेस्टइंडीज ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया, भारत की शुरूआत खराब रही सलामी बल्लेबाज के.एल राहुल 6 रन बना कर कोट्रैल का शिकार बने। जबकि कप्तान विराट कोहली को भी कोट्रैल ने 4 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड कर भारत को दूसरा झटका दिया। रोहित शर्मा को 36 रन पर जोसफ ने पोलार्ड के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद श्रेयस अय्यर और रिषभ पंत ने पारी को संभाला, दोनो ने संयम से खेलते हुए करैबियाई टीम के दबाव को तोडा और अपने अपने अर्धशतक पूरे किए।
वनडे क्रिकेट में श्रेयस अय्यर ने अपना 5वां अर्द्धशतक जड़ा वही ऋषभ पंत ने जड़ा अपना पहला अर्द्धशतक जमाया। दोनो ने चौथे विकेट के लिए 114 रन जोडे। अय्यर 70 रन बनाकर जोसफ का दूसरा शिकार हुए। पंत 71 रन बनाकर पोलार्ड की गेंद पर आउट हुए। केदार जाधव 40 रन बनाकर पवेलियन लौटे। रविंद्र जडेजा 21 रन बनाकर रन आउट हुए, वही शिवम दूबे ने 9 रन बनाए। इस तरह भारत ने 8 विकेट के नुकसान पर 288 रन बना लिए थे।