प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को मालदीव की संसद (पीपल्स मजलिस) को संबोधित किया. आतंकवाद को लेकर पीएम मोदी ने पाकिस्तान और चीन का नाम न लेते हुए निशाना साधा. मौजूदा समय में आतंकवाद को सबसे बड़ी चुनौती बताते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यह हर किसी के लिए खतरा बना हुआ है. भाषण में पीएम मोदी ने मालदीव और भारत के रिश्तों को मजबूत करने पर भी जोर दिया. आइए आपको बताते हैं पीएम मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें:
1. पीएम मोदी ने कहा कि आतंकवादियों के अपने बैंक नहीं होते और न ही हथियारों की फैक्टरी. तब भी उन्हें पैसे और हथियारों की कमी नहीं होती. वह ये सब कहां से हासिल करते हैं. कौन उन्हें यह सुविधाएं देता है. पीएम मोदी ने कहा कि इस पर एक ग्लोबल कॉन्फ्रेंसिंग होनी चाहिए.
2. पीएम ने कहा, कुछ लोग अब भी गुड टेररिस्ट और बैड टेररिस्ट में फर्क करने की गलती कर रहे हैं. पानी अब सिर के ऊपर से निकल रहा है. आतंकवाद और कट्टरता से निपटना दुनिया के लिए सबसे खरी कसौटी है.
3. पीपल्स मजलिस में मोदी ने कहा, मालदीव में आजादी, लोकतंत्र, खुशहाली और शांति के समर्थन में भारत हमेशा कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहा है. चाहे 1988 की घटना हो, 2004 की सुनामी हो या फिर हाल का पानी संकट. भारत हर मुश्किल में आपके साथ खड़ा है.
4. मालदीव के राष्ट्रपति के साथ बैठक में दोनों देशों के बीच नौकासेवा पर भी सहमति बनी है. भाषण में पीएम ने कहा, रिश्ते सिर्फ सरकारों के बीच ही नहीं होते बल्कि लोगों के बीच संपर्क उसकी जान होते हैं. मैं ऐसे उपायों को तरजीह देता हूं, जिससे पीपल्स-टू-पीपल्स एक्सचेंज को बढ़ावा मिले.
5. पीएम मोदी ने पर्यावरण को लेकर भी चिंता जताई. उन्होंने कहा, सूखती नदियां और मौसम की अनिश्चितता किसानों पर असर डाल रही हैं. पिघलते हिमखंड और समुद्र का बढ़ता स्तर मालदीव जैसे देशों के लिए खतरा बन गए हैं.
6. मालदीव की संसद में उन्होंने दोनों देशों के बीच व्यापार बढ़ाने पर भी जोर दिया. उन्होंने कहा कि इंडो-पैसिफिक क्षेत्र हमारी जीवन रेखा है और व्यापार का हाईवे भी है. 2018 में सिंगापुर में मैंने इंडो-पैसिफिक रीजन में खुलेपन और संतुलन कायम करने पर जोर दिया था.
7. पीएम मोदी ने कहा, भारत सिर्फ ताकत का इस्तेमाल सिर्फ अपने लिए ही नहीं करेगा. बल्कि अन्य देशों के विकास और आपदाओं में भी उनके साथ खड़ा रहेगा. उन्होंने कहा कि दोस्तों में कोई छोटा या बड़ा, कमजोर या ताकतवर नहीं होता.
8. पीपल्स मजलिस में मोदी ने कहा, जनता को हमसे उम्मीदें हैं और यह मौका हम जाने नहीं देंगे. भारत ने हमेशा उपलब्धियों को दुनिया से साझा किया है. भारत की विकास साझेदारी लोगों को मजबूत बनाने के लिए है. कमजोर करने के लिए नहीं.
9. उन्होंने कहा, मालदीव हिंद महासागर का ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया का एक नायाब नगीना है. इसकी खूबसूरती प्राकृतिक संपदा हजारों साल से सबको लुभा रही है.
10. पीएम मोदी को मालदीव ने सर्वोच्च नागरिक सम्मान निशान इज्जुद्दीन से नवाजा गया, जिसे उन्होंने पूरे भारत के लिए गौरव बताया.