ब्रेक्जिट के मसले पर ब्रिटिश पीएम थेरेसा मे ने दिया इस्तीफा, कंजरवेटिव पार्टी में नए पीएम की तलाश तेज, नए पीएम के चुने जाने तक पद पर रहेंगी थेरेसा मे।
ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा में ने ब्रेक्जिट के मसले पर कंजरवेटिव पाटी के नेता पद से इस्तीफा दे दिया है । इससे पहले थेरेसा ब्रेक्जिट की शर्तों से संबंधित विधेयक पर संसद में चर्चा होने के बाद इस्तीफा देने के लिए तैयार हो गईं थी। थेरेसा मे ब्रेक्जिट करार को बचाने की कोशिश कर रही थीं जिसमें वो नाकाम हुई ।
संसद तीन बार उनके प्रस्तावों को खारिज कर चुकी है। ब्रिटेन के ईयू से बाहर निकलने की मूल समयसीमा 29 मार्च ही थी, लेकिन थेरेसा मे ने इसके लिए और वक्त मांगा था । अब उनके इस्तीफे के बाद कंजरवेटिव पाटी नया नेता चुनेगी जो देश का नया प्रधानमंत्री होगा । नए नेता के चुनाव तक थेरेसा मे पीएम बनी रहेंगी ।
कंजरवेटिव पाटी के नेता पद की दौड़ में पूर्व विदेश मंत्री बोरिस जॉनसन सबसे आगे हैं, उन्होंने साल 2016 के जनमत संग्रह के दौरान- ‘लीव कैंपेन’ यानी यूरोपीय संघ से अलग होने के अभियान का नेतृत्व किया था।