कोपा अमेरिका कप 2019 के फाइनल में ब्राजील ने पेरू को 3-1 से मात दी । यह मुकाबला ब्राजील के सबसे बड़े शहर रियो डि जेनेरो स्थित माराकाना स्टेडियम में खेला गया।
कोपा अमेरिका 2019 के फाइनल ब्राज़ील ने पेरू को 3-1 से मात दी। रियो के मरकाना स्टेडियम में खेले गये मैच में ब्राज़ील ने अपना 9वां कोपा अमेरिका खिताब अपने नाम किया। एवर्टन, गैब्रियल जेलस और रिचर्डसन पेनल्टी के जरिये गिये गये गोल्स की बदौतल ये जीत हासिल की।
