प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि करतारपुर गलियारे और एकीकृत जांच चौकी के खुलने से दुगनी खुशी मिली है। वे आज करतारपुर गलियारे के उदघाटन के बाद गुरदासपुर में डेरा बाबा नानक पर श्रद्धालुओं को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि करतारपुर गलियारा खुलने के बाद दरबार साहिब गुरुद्वारा पर मत्था टेकना सरल हो जायेगा। उन्होंने भारत की इस भावना को समझने के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का धन्यवाद किया।
करतारपुर गलियारे को देश को समर्पित करने के लिए उन्होंने स्वयं को भाग्यशाली बताते हुए कहा कि उन्हें इस समय कार सेवा का आभास हो रहा है। उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव मानवता के लिए पूज्य और प्रेरणा स्रोत हैं। उन्होंने कहा कि जब गुरु नानक देव ने करतारपुर को छोड़ा था किसी को नहीं मालूम था कि वह समाज को नई दिशा प्रदान करेंगे।
