मुंबई की एक अदालत ने पीएमसी बैंक घोटाले के तीन आरोपियों को इस महीने की 23 तारीख तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। तीनों आरोपियों- हाउसिंग डेवलपमेंट इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के अध्यक्ष तथा प्रबंध निदेशक राकेश वधावन, उनके पुत्र सारंग और पीएमसी बैंक के पूर्व अध्यक्ष वरयाम सिंह को कल मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट एस जी शेख के समक्ष पेश किया गया। बाद में प्रवर्तन निदेशालय ने मनीलॉन्ड्रिंग निवारण अधिनियम से संबंधित मामलों की विशेष अदालत में वधावन की हिरासत की मांग की। अदालत ने निदेशालय से आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने को कहा और बिना कोई तारीख तय किए याचिका पर सुनवाई स्थगित कर दी।
इस महीने के शुरू में मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने पीएमसी बैंक में 4,355 करोड़ रुपए के कथित घाटे के लिए वधावन और पीएमसी बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। तीनों अपराधियों के अलावा आर्थिक अपराध शाखा ने पीएमसी के पूर्व प्रबंध निदेशक जॉय थॉमस को भी गिरफ्तार किया है।