अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की मुलाकात, विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ वार्ता के साथ ही भारतीय और अमेरिकी व्यापारियों से भी करेंगे चर्चा।
अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। दोनो नेताओं के बीच आपसी हितों की बातचीत हुई।
अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ इन दिनों तीन दिवसीय दौरे पर भारत आये हुए हैं। माइक पोम्पियों आज विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर के साथ मुलाकात करेंगे और साथ ही व्यापार सहित कई अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
अमेरिका-ईरान के बीच बढ़ते तनाव और भारत-अमेरिका के विकसित हो रहे व्यापारिक संबंधों के हालिया घटनाक्रमों के बीच इस यात्रा को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।