नमस्कार फाउंडेशन ने शुरू किया पूर्वांचल यात्रा डिजीटल मीडिया साक्षरता पर जनजागृति के लिए नमस्कार फाउंडेशन चलाएगा मुहिम नमस्कार फाउंडेशन ने “फेक न्यूज और डिजीटल मीडिया साक्षरता ” विषय पर विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए पूर्वांचल विश्वविद्यालय महाविद्यालय यात्रा की शुरूआत स्वामी विवेकानंद कोचिंग इंस्टिट्यूट भाटपार रानी से किया। कार्यक्रम प्रमुख उत्कर्ष मिश्रा ने बताया कि इस मुहिम के तहत 11 नंवबर से यह यात्रा शुरू होकर 30 नंवबर तक चलेगी इस दौरान बलिया,मऊ,गाजीपुर,चंदौली,सोनभद्र, मिर्जापुर,प्रयागराज,जौनपुर,भदोही,वाराणसी,आर्यमगढ, कुशीनगर, गोरखपुर,अयोध्या, बस्ती, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर,महाराजगंज में समापन होगा। कार्यक्रम संयोजक नमस्कार फाउंडेशन के मीडिया इंचार्ज सुरज गुप्ता ने बताया कि इस दौरान वो 19 जनपदों के विश्वविद्यालय – महाविद्यालय में जाकर कुलपति – प्राचार्य – शिक्षक-विद्यार्थी-शिक्षाविदों से संवाद करेंगे और पूरे यात्रा के अनुभव व सुझाव की ड्राफ्टिंग करके संबंधित मंत्रालयों को साझा करके विनाशक फेक न्यूज के खिलाफ कठोर नियमावली हेतु आग्रह करेंगे।स्वामी विवेकानंद कोचिंग इंस्टिट्यूट के संचालक सौरभ सिंह कुशवाहा ने कहा की मौजूदा विश्व की सबसे ज्वलंत मुद्दों पर विद्यार्थियों की जागरूकता के लिए ऐसी यात्रा अपने आप में प्रेरक यात्रा है और समाज के विद्वत जनों को इस यात्रा में सहभागी होना चाहिए। इस दौरान अनुपम सिंह, सम्राट राय, शिवम सोनी, अभिषेक कुशवाहा, राकेश यादव, वैभव द्विवेदी, चौधरी अनुज आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहें।फेक ना देखें, फेंक ना सुने और फेक ना साझा करें – डा अजय मिश्रनमस्कार फाउंडेशन द्वारा सलेमपुर के बाबा रैनाथ ब्रह्म स्नातकोत्तर महाविद्यालय में “फेक न्यूज और डिजीटल मीडिया साक्षरता” विषयक परिचर्चा व संवाद का आयोजन किया गया।विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उपप्रधानाचार्य डा अजय मिश्र ने कहा कि मौजूदा समय की सबसे ज्वलंत विषय फेक न्यूज को रोकने के लिए सबसे बेहतरीन उपाय यही है कि “फेक न्यूज ना देखें, फेक न्यूज ना सुने और फेक न्यूज ना साझा करें” और नमस्कार फाउंडेशन का इस दिशा में इस मुहिम की शुरुआत इस महाविद्यालय से होना निश्चित रूप से गौरव व हर्ष का विषय हैं।पूर्वांचल विश्वविद्यालय महाविद्यालय यात्रा के संयोजक सुरज गुप्ता ने कहा कि नमस्कार फाउंडेशन का यह मुहिम फेक न्यूज से समाज में हो रहें दुष्प्रभावों के प्रति आम जन को जागरूक करने और वैमनस्य-घृणा फैलाने वाले के प्रति सामूहिक रूप से बहिष्कार करने के दिशा में ना सिर्फ सहायक होगा बल्कि फेक न्यूज को जड़ से खत्म करने के दिशा में एक मुहिम की शुरुआत होगा।कार्यक्रम के अंत में डा अजय मिश्र ने यात्रा को हरी झंडी दिखाकर बलिया जनपद हेतु रवाना किया।फेक न्यूज को रोकने के लिए आगे आए युवा – सुरज गुप्तानमस्कार फाउंडेशन द्वारा भटनी के बहादुर यादव महाविद्यालय में “फेक न्यूज और डिजीटल मीडिया साक्षरता” विषयक परिचर्चा व संवाद का आयोजन किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मैनेजर ट्रस्टी कैप्टन जयराम यादव ने कहा कि नमस्कार फाउंडेशन द्वारा इस समय ऐसी यात्रा का आयोजन करना निश्चित रूप से ही सभ्य समाज के सशक्त निर्माण के दिशा में ना सिर्फ सहायक होगा बल्कि फेक न्यूज के खिलाफ मुखर समाज का निर्माण भी करेगा। पूर्वांचल विश्वविद्यालय महाविद्यालय यात्रा के संयोजक सुरज गुप्ता ने कहा कि नमस्कार फाउंडेशन का यही मानना है कि युग सृजेता शिक्षक और राष्ट्र निर्माता विद्यार्थी ही किसी भी सभ्य समाज के निर्माण के मजबूत आधार हैं,इसलिए इस मुहिम के तहत सीधे विद्यार्थी – शिक्षक से सीधा संवाद किया जाएगा।इस दौरान महाविद्यालय के शिक्षक व विद्यार्थी आदि उपस्थित रहें।